जयपुर 11 जनवरी। शहर के टोंक रोड़ स्थित अग्रसेन भवन महेश नगर में राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के अंतर्गत अग्रवाल समाज सेवा समिति, टोंक रोड़ और अग्रवाल समाज सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में मोनार्क इलेक्ट्रोपैथी क्लिनिक के सहयोग से शनिवार को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 150 से अधिक अग्र बंधुओं ने भाग लिया और पथरी, पाइल्स, लिवर रोग, खून की कमी, चर्म रोग, एलर्जी, सर्दी-खांसी, जोड़ो का दर्द, मौसमी बीमारी, बीपी, शुगर आदि बीमारियों पर डॉक्टरों से सलाह मशवरा किया और 15 दिनों की निरूशुल्क दवाई भी प्राप्त की।
अग्रवाल समाज सेवा समिति टोंक रोड़ के उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे भगवान महाराजा अग्रसेन के चित्र के सम्मुख विधायक कालीचरण सराफ, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महामंत्री के.के सिंघल कार्यक्रम संयोजक लोकेंद्र गर्ग, ट्रस्ट अध्यक्ष एम.एल गुप्ता, महामंत्री दीपक कुमार सिंघल, संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, संदीप जैन सहित समाज के गणमान्य श्रेष्ठियों द्वारा दीपप्रवज्जलन कर किया गया, इस दौरान निरूशुल्क सेवा देने वाले डॉक्टर हेमंत सेठिया, पूजा कसेरा, कुलदीप कुमार, रमेश कुमार सैनी, नगेंद्र शर्मा, रूपनारायण, मनीष शर्मा इत्यादि का अग्रवाल समाज समिति द्वारा माला पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। इस शिविर की विशेषता यह थी कि 100: हर्बल उपचार को प्राथमिकता और परामर्श दिया गया और हर्बल दवाइयां दी गई।