मेला अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
पानी और बिजली की समस्या को दूर करने की किया मांग
महाकुंभ नगर।महाकुंभ में कल्पवासी पहुंचने लगे हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर सिर्फ उन्हें एक तंबू वाला शिविर उपलब्ध करा दिया गया है। ना तो पानी की व्यवस्था है ना ही बिजली की।शनिवार को सेक्टर-8 में अनंत माधव मार्ग पर बड़ी संख्या में कल्पवासी सड़क पर आ गए और नारेबाजी करने लग।कल्पवासी यहां पानी न होने की वजह से 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने काे मजबूर हैं। शौचालय और पानी की व्यवस्था नहीं है। मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कल्पवासियों ने कहा, सरकार इतने बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है लेकिन यह पूरी तैयारी वीआईपी लोगों के लिए हो रही है। कल्पवासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।विरोध प्रदर्शन कर रहे कल्पवासी हाथों में खाली बाल्टी लेकर अपना विरोध दर्ज कराए। कहा, सुविधा शुल्क देने के बावजूद हमें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसी स्थिति में एक महीने तक कल्पवास कैसे करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में महिला कल्पवासी भी शामिल हैं।कहा यदि एक दिन के अंदर शिविरों में पानी, बिजली आदि की सुविधा नहीं मिल जाती है तो हम सभी कल्पवासी हजारों की संख्या में मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।