महाकुंभ नगर।महाकुम्भ-2025 के दिव्य भव्य सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन एवं आगामी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन,प्रयागराज भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रेम गौतम, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वाश पंत, पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी के द्वारा अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ अखाड़ा क्षेत्र में शाही स्नान के रुट व्यवस्था का भ्रमण करते हुए पाण्टून पुल नo 5 के रास्ते संगम पहुंचकर संगम नोज,अक्षयवट, जल पुलिस थाना, वीवीआईपी घाट, बड़े हनुमान मंदिर का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया गया प्रत्येक चौराहे/तिराहे पर ड्यूटी पर मौजूद मिले अधिकारियों/ कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये सतर्क एवं सजग रहने की हिदायत दी गई | भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर पुलिसअधीक्षक,क्षेत्राधिकारी एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे |