भोजपुर व लुलांस में 273 परिवारों का पंजीयन कर गारंटी कार्ड बांटे
शाहपुरा|राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम पंचायत भोजपुर व लुलांस में प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
तहसीलदार रामकिशोर जांगीड़ ने बताया कि इस शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 30 नामांतरण, 04 खाता शुद्धीकरण ,11 सीमा ज्ञान व पत्थर गड्डी प्रकरण, 01 रास्ते का प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को लाभान्वित किया गया । पंचायती राज विभाग द्वारा 5 पट्टे वितरित किए गए। कृषि विभाग द्वारा फार्म पॉन्ड व तारबंदी योजना के तहत लोगों को जागरूक कर आवेदन करवाए गए। महंगाई रात कैंप के तहत राजस्थान सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में कुल 273 परिवारों को रजिस्टर्ड किया गया।
आज शिविर में गारंटी कार्ड बांटने के समय अतिरिक्त विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली, सरपंच लोकेश सुचालका, शंकर गुर्जर सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Moolchand Peswani