गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम सभा सलैया खुर्द पंचायत भवन में खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर जन समस्या को सुना। साथ में विकास कार्य नाली , इंटरलॉक खड़ंजा, पेय जल के समस्या के निदान हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया । आवास के लिए पात्रता शर्त बताकर पात्र व्यक्ति को ही आवास एवम शौचालय दिया जाय । और पेंशन में वृद्धा पेंशन , दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन की पात्रता की शर्तें बताई गई जिससे श्रेणी में आने वालों का ही नाम दिया जाय ताकि सरकार द्वारा उचित लाभ गरीबों को मिल सके। उक्त मौके पर महिला ग्राम प्रधान रीता देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष जौहरी, पंचायत सहायक उत्तम वर्मा, आराधना वर्मा ,संजय निषाद , आरती देवी , मोहन लाल वर्मा , राजकुमार वर्मा, गुलाब निषाद एवं तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।
R. D. Diwedi