मानसून ने दी दस्तक झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर पाठा क्षेत्र शंकरगढ़ में तकरीबन महीने भर से भीषण गर्मी पड़ रही थी ।कूलर पंखा जवाब दे गए थे। पानी की हर तरफ त्राहि त्राहि मची थी। जल निगम भी पानी उपलब्ध कराने में हाथ खड़े कर चुका था ।लोगों के बोर भी नाकाम हो रहे थे पानी की जगह गर्म भाफ उगल रहे हैं। आज शुक्रवार शाम को मौसम में परिवर्तन हुआ चारों तरफ आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और मंडराने लगे झमाझम बारिश होने लगी बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हुआ और लोगों को उमस भरी गर्मी से भरपूर राहत मिली हालांकि नगर में जल निकासी की व्यवस्था ना होने से जगह-जगह जलभराव भी देखने को मिल रहा है जो अब नवनिर्वाचित चेयरमैन और नव आगंतुक इयो के लिए नई चुनौती तैयार करेगा। अगर जल्द नगर पंचायत में जल निकासी की व्यवस्था नहीं करवाई गई तो जगह-जगह जलभराव बदबू दार सड़ांघ, मच्छरों का प्रकोप और तमाम तरह की बीमारी शंकरगढ़ को परेशानी में डाल सकती है, अब आने वाला समय बताएगा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन पार्वती कोटार्य एवं नव आगंतुक इयो चैतन्य तिवारी इस गंभीर जल निकासी की समस्या को कैसे दूर करवाते है।
R. D. Diwedi