सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
डीग 24 जून – वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर शनिवार को लगातार चौथे दिन उप कारागार डीग में जेल कर्मियों ने मैस का बहिष्कार कर ड्यूटी करते हुए जेल परिसर में धरना दिया।
इस दौरान दो जेल कार्मिकों की तबीयत खराब हो गई। जिन्हे डीग के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया।
चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार सन्तोष एवं टुण्डल राम का स्वास्थ्य खराब हो गया।
जेल कार्मिकों का कहना है कि सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के समान जेल कार्मिकों को वेतन दिए जाने की मांग को पूरा नहीं किए जाने के कारण उन्होंने मजबूरन होकर साढ़े पांच महा बाद फिर आंदोलन छेड़ा है। इसी वर्ष जनवरी में सरकार और जेल कर्मचारियों के बीच वार्ता के दौरान सरकार द्वारा किए गए आश्वासन का नतीजा अब तक नहीं निकला है।सरकार द्वारा इस बारे में अभी तक आदेश जारी किए गए हैं ।जिसके कारण प्रदेश में जेल कर्मियों ने फिर से आंदोलन शुरू किया है ।जेल कार्मिकों ने बताया कि पुलिस कार्मिकों के समान जेल कार्मिकों का वेतन करने की मांग पिछले 25 साल से चली आ रही है। सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जेल कार्मिको ने पहले 7 दिन काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। लेकिन जब सरकार नहीं चेती तो अब बुधवार से मैस का बहिष्कार कर ड्यूटी पूरी कर धरना शुरू कर दिया गया है।
अमरदीप सेन