गिट्टी डालकर सड़क बनाना भूला विभाग बढ़ रहा राहगीरों का दर्द
सीएम हेल्प लाइन पोर्टल का नही हो रहा अधिकारियों पर असर
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकास खण्ड शंकरगढ़ के कई इलाकों में सड़क की खस्ता हालत हो गई है, कहीं बड़े -बड़े गड्ढे तो कही बिखरी हुई गिट्टी जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते
हैं।देवरा से भगदेवा तक जाने वाले मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे जो राहगीरों के लिए अत्यंत कष्ट कारी बन गया था जिसकी शिकायत करने के बाद उन गड्ढों में गिट्टी डाल दिया गया।और कही कही डामरीकरण भी किया गया जो अब हल्की बारिश से ही उखड़ गई है। हाला कि राहगीरों को थोड़ा राहत तो मिली लेकिन कई जगहों पर डामरीकरण नही करने के कारण हल्की बारिश से सड़को में पानी भर गया है जिसके कारण लोगो की मुसीबते और बढ़ गई हैं अब राहगीरों को पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के कारण कढ़िनाईयो का सामना करना पड़ रहा है ।आलम यह है की सड़क पर चार पहिया वाहन तो कैसे भी निकल जाते है लेकिन दो पहिया वाहन का चलाना जोखिम भरा हो गया है अब वही गिट्टी और गड्ढे हादसे को दावत दे रहे है ।राहगीरो को गिट्टो की वजह से काफी परेशानियां हो रही है और रात में चलने वाले चालको के लिए तो सड़के सीधा मौत को दावत दे रही है गिट्टी की वजह से चालक गिर के गंभीर रूप से चोटिल हो रहे है। सीएम हेल्प लाइन पोर्टल में शिकायत करने के बाद भी समस्या से निजात मिलता नहीं दिख रहा है।
R. D. Diwedi