नर की सेवा ही नारायण की पूजा का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है – सौनी


डीग 29 जनवरी – समाजसेवी गौरव सोनी ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर नर ही नारायण सेवा के ध्येय वाक्य को मानते हुए गरीब और जरूरत मंद लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए।
सौनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला मैदान स्थित गाडियां लोहार समाज के लोगों को गर्म वस्त्र वितरण किए गए।
उन्होंने कहा कि नर की सेवा ही नारायण की पूजा का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। आपको बता दें कि सोनी समय समय पर समाज सेवा से जुड़े तथा गरीबो की मदत समय समय पर करते रहते है।गौरव सोनी द्वारा डीग में जगह जगह 11 दिन में 501 पौधे लगाने का कार्य भी किया है। इस मौके पर आशीष मुनीम,बंगाली पंडित, पवन गोयल,कपूर सोनी, अनिल अन्नी मौजूद थे ।


यह भी पढ़ें :  पूर्णेश्वरमहादेव मंदिर पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के आत्माओं की शान्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now