पल्स पोलियो महाअभियान में 145 बूथों पर हजारों बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

Support us By Sharing

पल्स पोलियो महाअभियान में 145 बूथों पर हजारों बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की

शाहपुरा|पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को नवसृजित शाहपुरा जिले में नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय धाकड़ ने बताया कि शाहपुरा शहर में कुल 25 बूथों पर दवा पिलाने का कार्य सुबह से शुरू किया गया शहर में पंजीकृत 5643 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया वहीं पूरे शाहपुरा ब्लॉक की बात की जाए तो बीसीएमओ डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि कुल 145 बूथों पर कुल 29856 पंजीकृत बच्चों को को आज दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया। पल्स पोलियो बूथों पर अलसुबह से ही अभिभावक अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को लेकर पहुंचे और पोलियो की दवा पिलाई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय धाकड़ वह बीसीएमओ डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कई पोलियो बूथों का निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पोलियो की दवा पिलाने के बाद कई बूथों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों को भामाशाहों द्वारा खिलौने व टॉफियां भी वितरित की गई।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *