बयाना में नन्हे-मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का अभियान शुरू
बयाना 25 जून। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बयाना में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए बयाना कस्बे में विभिन्न स्थानों पर 31 बूथ व पूरे उपखंड में 250 बूथ बनाए गए हैं। जिन पर यह दवा पिलाने के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मियों सहित आशा सहयोगिनी व स्वयंसेवकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। कस्बे की बात करें तो अधिकांश बूथों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं नदारद रही। जिनका कहना था कि उनके पास इस अभियान संबंधी कोई सूचना नहीं है। बयाना के राजकीय अस्पताल में इस अभियान का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर जोगेंद्र सिंह ने व कस्बे के स्टेशन रोड स्थित मार्केट के पल्स पोलियो बूथ पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव झालानी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो की यह दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान आशा सहयोगिनी सुमन शर्मा ने बताया कि सभी बूथों पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को यह दवा पिलाई गई।
P. D. Sharma