पुलिस ने 4 साईबर ठगों को किया गिरफ्तार


डीग 3 फरवरी| खोह थाना पुलिस ने ऑपरेशन साईबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए 4 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है।और 3 एन्डौयड मोबाइल फोन,2 फर्जी एटीएम कार्ड व 1 फर्जी सिम को को जप्त किया है।
खोह थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखविर द्वारा सूचना मिली की गांव गुहाना से पहलवाडा रोड पर चौराहे के पास 4 लोग मोबाईलो से ऑनलाईन ठगी कर रहे है।
उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुनसैद खान पुत्र जबरखां जाति मेव उम्र 33 साल निवासी चुल्हैरा, आकिब पुत्र जबर खां जाति मेव उम्र 27 साल निवासी चुल्हैरा, अबदुल्ला पुत्र निज्जर जाति मेव उम्र 19 साल निवासी चुल्हैरा, जैकम पुत्र कमरू जाति मेव उम्र 35 साल निवासी कल्याणपुर थाना खोह
को गिरफ्तार किया है।


यह भी पढ़ें :  पीएफए ने पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे लगाए
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now