परिक्रमार्थियों को सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता – लोकबंधु
भरतपुर, 26 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरू पूर्णिमा, 3 जुलाई के अवसर पर 27 जून से आयोजित होने वाली गिरिराज गोवर्धन जी की लक्खी सप्तकोसिय परिक्रमा को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान के पूंछरी क्षेत्र में आने वाले सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं के सम्बंध में सोमवार को पूंछरी स्थित गेस्ट हाउस में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने वर्षा के मौसम को मद्देनजर रखते हुए परिक्रमा क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए टीम गठित कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूंछरी स्थित कुण्डों में परिक्रमार्थियों एवं दर्शनार्थियों की सम्भावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को मौके पर रखने के निर्देश दिये साथ ही कुण्डों के बारे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से यात्रियों को नियमित सूचनाएं एवं सावधानी बरतने के सम्बंध में जानकारी दें। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिये कि मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में एम्बूलेंस, जीवन रक्षक दवाएं एवं चिकित्सा कार्मिकों की 24 घंटे व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी आदेश जारी करें तथा मेले के दौरान आयोजित होने वाले भण्डारों पर निगरानी रखने के लिए खाद्य निरीक्षक की भी नियुक्ति करें। उन्होंने मेला अवधि में परिक्रमा मार्ग एवं पूंछरी क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं नगरपालिका डीग द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में कार्मिकों की व्यवस्था रखें तथा पर्याप्त संख्या में दमकल भी मौजूद रखें। उन्होंने मेले के दौरान टीम निर्धारित स्थलों गैस्ट हाउस, प्रवेश द्वार एवं पार्किंग स्थल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये तथा नियंत्रण कक्षों के माध्यम से खोया-पाया के सम्बंध में भी सूचना प्रसारित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान पूर्व की भाॅति पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुचारू बनाये रखें साथ ही परिक्रमा मार्ग, प्रवेश द्वारों, चैराहों तथा भीडभाड वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि वे पेयजल टंकीयों की सफाई कराकर नियमित पेयजल सप्लाई सुचारू रखें साथ ही आवश्यकता होने पर अस्थाई पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था भी करायें। उन्होंने ब्रज चैरासी कोस परिक्रमा मार्ग के पीडी को निर्देश दिये कि वे कौंरेर सहित अन्य बाईपासों को मोर्रम डालकर आवागमन की स्थिति में लायें। उन्होंने परिक्रमा क्षेत्र में आवागमन की स्थिति को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला अधिकारी को निर्देश दिये कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा नियुक्त कार्मिकों की पहचान के लिए पहचान पत्र जारी करें तथा परिक्रमार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर साईनेज भी लगाये जायें।
जिला कलक्टर ने परिक्रमा मार्ग का किया अवलोकन
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बैठक के पश्चात पूँछरी क्षेत्र के सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग पर पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया। उन्होंने परिक्रमा मार्ग के रास्ते में आ रहे पेडों एवं झाडियों की कटाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये तथा परिक्रमा मार्ग में मेले के दौरान अस्थाई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर आवागमन अवरूद्ध होने की स्थिति में मेला प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी को तत्काल कार्यवाही दल गठित कर नियमित निगरानी एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को रास्ते के ढीले तारों को कसने तथा 24घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, उपखण्ड अधिकारी डीग रवि गोयल, एएसपी रघुवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ लक्ष्मण सिंह, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के.के खण्डेलवाल, उपनिदेशक पर्यटन संजय जौहरी, डीग के पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह, ग्राम पंचायत सामई के सरपंच गजाधर शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
P. D. Sharma