निशुल्क नेत्र शिविर में रोगियों को चश्मे दवाइयां बाटी


86 रोगियों को परामर्श दें 29 के मोतियाबिंद ऑपरेशन किये

भीलवाड़ा|श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं जिला अन्धता निवारण सोशायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच,परामर्श एवं नेत्र मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 86 रोगियों को परामर्श दिया गया एवं 29 रोगियों के ऑपरेशन कर उन्हें आज चश्मे व दवाइयां निशुल्क बांटी गई शिविर के शुभारंभ की अध्यक्षता प्रमुख उद्योगपति हरीश अग्रवाल डायरेक्टर ब्राइट स्टार ने की

ट्रस्ट मीडिया समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्श हॉस्पिटल की नेत्र विशेषज्ञ डॉ कृष्णा हेडा द्वारा रोगियों के ऑपरेशन किए गए, ऑपरेशन के बाद उन्हें नेत्र जांच कर काले चश्मे में दवाइयां वितरित की गई है इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी गणपत जागेटीया, अरुण जागेटिया ,छीतरमल लढ्ड़ा, जे के मित्तल ,सुभाष अग्रवाल श्यामसुंदर पारीक शांता सोमानी आदि ने रोगियों की सेवा की


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में परवान पर चढ़ा फूलडोल महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now