गोयका बारिया में हुई गौ हत्या के विरोध एवं आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर के नाम हिन्दु समाज ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन


कुशलगढ़| सज्जनगढ़ उपखण्ड के गोयका बारिया गांव में 20 फ़रवरी को हुई गौ हत्या एवं आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु हिन्दु समाज ने जिला कलेक्टर के नाम सज्जनगढ़ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया की 20 फ़रवरी को उपखण्ड सज्जनगढ़ के गोयका बारिया में आसामजिक तत्वों ने गौ हत्या कर हिन्दु समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सनातन हिन्दु धर्म में गौ माता को सदियों से पुजनीय माना गया है। क्षेत्र में साल भर में कई घटनाएँ घटित होती है। जिस कारण हिन्दु समाज में भारी आक्रोश है। इसलिए इन आसामजिक तत्वों को जल्द से जल्द ढूंढ़कर कठोर कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दु परिषद एवं वात्सलय गौ सेवा संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  जिलेवासियों, बहुत आराम कर लिए बहुत सो लिए; बहुत हो गई लापरवाही अब जागने का समय है
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now