राजकुमार को शिविर में पंजीयन कराने से विभिन्न योजनाओं में मिला लाभ
भरतपुर, 04 मई। तहसील नदबई के ग्राम बरौलीरान जाटव मौहल्ला निवासी राजकुमार पुत्र रामसिंह ने कहा कि मेरे 5 सदस्यीय परिवार में मेरे अलावा किसी के पास आजीविका का कोई साधन नहीं है केवल मेहनत मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण बडी मुश्किल से कर पा रहा हूँ।
मुझे मालूम हुआ कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बढती हुई महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए 24 अपै्रल 2023 से कस्बा नदबई के नगर पालिका नदबई अग्निशमन केन्द्र पर स्थाई महंगाई राहत कैम्प 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी मुझे स्थानीय बाजार में नगर पालिका द्वारा मुनादी एवं बैनर पोस्टरों से प्राप्त हुई। मैंने नगर पालिका के अग्निशमन कार्यालय में आयोजित महंगाई राहत कैम्प पर पात्र योजनाओं में पंजीकरण कराने हेतु शिविर प्रभारी से सम्पर्क किया जिसमें मेरा मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में सफलता पूर्वक पंजीकरण किया गया। मेरा इन योजनाओं में पंजीयन होने से शीघ्र लाभ मिलने से हम गरीबों को महंगाई से राहत देने का जो कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया है वह प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ।