विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने मनाया फागोत्सव


शास्त्री नगर श्याम मन्दिर मे बाबा श्याम के साथ खेली फूलों और गुलाल से होली

भीलवाड़ा। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शास्त्री नगर श्याम मन्दिर भीलवाड़ा में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती दया गौड़ एवं प्रदेश और जिले की समस्त महिला पदाधिकारीयों ने खाटूश्याम जी के भजन कीर्तन के साथ फाग गाकर फागोत्सव मनाया। बाबा श्याम के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली। महिला प्रकोष्ठ की प्रवक्ता सविता दीपक गौड़ ने बताया की कल्पना तिवारी, मीना भारद्वाज, पुनीता भारद्वाज, अंजू ओझा, रेखा ओझा, रमा शर्मा, रेखा शर्मा, मंजू शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, नविता शर्मा, सविता जोशी, मंजू सुखवाल, मधुबाला खंडेलवाल, चंद्रावती गौड़, सुलक्षणा गौड़,सहित संगठन के पदाधिकारियों की धर्मपत्नियों और क्षेत्र की महिलाओं ने भी फागोत्सव के भजनों पर नृत्य और जलपान किया। श्रीमती चंदा दाधीच ने भजन मंडली का संचालन किया। फागोत्सव के पश्चात सिटी कोतवाली से पधारी कालिका यूनिट की दो महिला पुलिस कर्मियों ने सभी उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं के मोबाइल मे राजकोप एप डाउनलोड करवाया और उसकी उपयोगिता पर जानकारी दी। तत्पश्चात आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। मन्दिर पुजारी मुरलीधर गौड़ ने आनंदपूर्ण विशाल फागोत्सव के लिए संगठन की महिलाओं का आभार प्रकट किया।


यह भी पढ़ें :  आमजन के द्वार सुनवाई कर राहत प्रदान कर रहे हैं डाॅ किरोड़ी लाल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now