नदबई पंचायत समिति सभागार में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें वित्तीय समझदारी-समृद्व नारी थीम पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जागरुक किया।
इससे पहले सेंटर मैनेजर रवि कुमार शर्मा ने विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए शिविर का शुभारम्भ किया। बाद में वित्तीय समायोजन सहित आपातकालीन फंड, बचत योजना, बैकिंग योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना व डिजीटल लेन-देन के बारे में चर्चा करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित होने के बारे में बताया। शिविर दौरान मनोज गुप्ता, रजत अग्रवाल, पोश चौधरी, दीपक शर्मा, फील्ड कॉर्डीनेटर गोपेश शर्मा व कुसुम लता रानी आदि मौजूद रहे।