प्रसिद्ध घोड़ाधरा हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड का आयोजन


कुशलगढ़|आज प्रसिद्ध घोड़ाधरा हनुमान मंदिर पर भव्य सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ और सवा मण चूरमा की प्रसादी का आयोजन हुआ। जानकारी के अनुसार अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,महेश अग्रवाल और उमेश अग्रवाल परिवार की और से प्रयागराज की यात्रा कर लोटे जिसको लेकर इन्होंने सवामण चूरमा का भोग लगाया। कार्यक्रम हनुमान मंदिर घोड़ाधरा पर किया गया। आज सुबह से घोड़ाधरा हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन और महाआरती उतारी गई। सुंदरकांड में महिला और पुरुष नाचने गाने लगे लगे और सुंदरकांड का आनंद लिया। सुंदरकांड कार्यक्रम में व्यापारि जनप्रतिनिधि महिला पुरुष और धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे। अग्रवाल परिवार के स्वर्गीय महावीर प्रसाद अग्रवाल स्वर्गीय परशुराम अग्रवाल और शंकरलाल अग्रवाल परिवार हमेशा धार्मिक आस्था से जुड़े हुए रहते हैं और यह लोग हमेशा धार्मिक आयोजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अखंड सनातन मंडल से कमलेश टेलर,आशीष नीमा,रजनीकांत सुथार,देवू भाई टेलर,अशोक जोशी, हरेंद्र पाठक,विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,महिला मंडल से ज्योत्सना पंड्या,अंबिका पाठक,ममता शर्मा,हेमलता टेलर सहित कई नगर के महिला शक्ति उपस्थित थी।


यह भी पढ़ें :  सूरवाल थाने का जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now