ग्रामीणों की भीड़ ने छप्परपोश पथकर नाके पर पथराव कर लगाई आग
बयाना 28 जून। पथकर चुकाने के विवाद को लेकर कस्बे के कुंडा तिराहे पर बुधवार दोपहर शेरगढ़ गांव के 200-250 ग्रामीणों ने नगरपालिका के पथकर वसूलने को लगे छप्परपोश नाके पर पथराव कर तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जमकर हुड़दंग मचाया। बाद में पुलिस की सख्ती को देख ग्रामीण वापस लौट गए। पथकर नाके के कर्मचारियों ने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। बाद में नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना को लेकर फिलहाल किसी भी ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। एहतियात के तौर पर कुंडा तिराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के कुंडा तिराहे से गुजरने वाले खनिज पत्थर, बजरी आदि पर पथकर और प्रवेश कर वसूलने के लिए नगर पालिका की ओर से एक फर्म को टेंडर दिया गया है। फर्म ने पथकर वसूलने के लिए कस्बे के कुंडा तिराहे पर नाका बना रखा है। जहां फर्म के कर्मचारी बैठकर पत्थर बजरी आदि सामग्री लेकर गुजरने वाले वाहनों से पथकर वसूलते हैं। निकटवर्ती गांव शेरगढ़ के ग्रामीण स्थानीय होने और मनमाने तरीके से पथकर वसूलने का आरोप लगाते हुए पिछले कई दिनों से आपत्ति जता रहे हैं। इसी बात को लेकर बुधवार दोपहर करीब 2:30 शेरगढ़ गांव के करीब 200-250 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉलियों से कुंडा तिराहे पर पहुंचे और गलत तरीके से पथकर वसूलने का आरोप लगाते हुए नाके पर हुड़दंग शुरू कर दिया। इससे कुंडा तिराहे पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर डिप्टी एसपी दिनेश यादव, एसएचओ हरि नारायण मीणा, टाउन चौकी इंचार्ज निर्भय सिंह गुर्जर, एएसआई जितेंद्र शर्मा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही पथराव करते हुए पथकर नाके में आग लगा दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पथकर नाके के कुछ कर्मचारियों ने गांव के भुल्ली नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की है। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्रामीणों की भीड़ को मौके से तितर बितर कर दिया। पथराव के दौरान पुलिस जाब्ते में शामिल भूपेंद्र नाम के कांस्टेबल के हाथ में भी पत्थर लगने से हल्की चोट आ गई। एसएचओ हरिनारायण मीणा ने बताया कि ग्रामीणों ने नाके में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाई है। फिलहाल एहतियातन कुंडा तिराहे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
P. D. Sharma