जीवन में चरित्र निमार्ण ओर राष्ट्र भक्ति का भाव रख कर लक्ष्य को प्राप्त करे-दीग्पालसिंह राठौड़


कक्षा दसवीं के भैया बहिनो का विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में दीक्षांत समारोह

कुशलगढ़| विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ में कक्षा दसवीं के भैया बहिनो का दीक्षांत समारोह हुआ ।अध्यक्षता मुकेश अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि हरेन्द पाठक ओर मुख्य वक्ता विद्यालय प्रबंध समिति सचिव दीग्पाल सिह राठौड़ रहे। अतिथि द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में विद्यार्थियों को उपरणा ओढाकर पेन व पेड देकर भाव भीनी विदाई दी गयी।भैया बहिनो ने अपने अनुभव साझा किये ओर विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रतिज्ञा ली। मुख्य वक्ता राठौड़ ने चरित्र निमार्ण, राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण जीवन कोशल की जानकारी दी। परिचय स्वागत प्रधानाचार्य कैलाश राव ने करवाया आभार संरक्षक हरेन्द पाठक ने जताया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य रुपसिह ने किया। सारी व्यवस्था आचार्य शिव सिह एवं नवमी के भैया बहनो ने की सभी को अल्पाहार करवाकर विदाई दी। इस अवसर पर सभी भेया बहिन व विद्यालय के साथी उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  दौलतपुरा में कारगिल विजय दिवस पर 49 युवाओ ने किया रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now