तहसील और सब रजिस्ट्रार कार्यालय को पुराने तहसील भवन में शिफ्ट करने की मांग
वकीलों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, बोले-जल्द सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
बयाना, 28 जून। तहसील और सब रजिस्ट्रार कार्यालय को कचहरी परिसर स्थित पुराने तहसील भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर बार एसोसिएशन, मुंशी संघ और डीडराइटर संघ ने नारेबाजी प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुंभज के नेतृत्व में कचहरी परिसर के चौक में एकत्र हुए वकीलों, मुंशियों और डीडराइटरों ने रोष जताते हुए कहा कि लगातार मांग के बावजूद शासन और प्रशासन द्वारा उनकी मांग के प्रति अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन तहसील कार्यालय भवन शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर है। इससे काश्तकारों, पंजीयन कराने वाले पक्षकारों और आमजन को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि नवीन कार्यालय भवन तक आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं है। वहीं अचल संपत्ति की रजिस्ट्री कराते समय पक्षकारों के पास मोटी रकम होती है। ऐसे में सुनसान इलाका होने से लूटपाट की घटना का भी भय बना रहता है। इसके लिए पूर्व में वकीलों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर दो बार सीएम अशोक गहलोत से भी मिला था। वहीं कई बार जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे वकीलों और कचहरी परिसर में कार्य करने वाले लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। अगर जल्द ही इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ेगा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुंभज ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय विधायक अमर सिंह जाटव ने भी तहसीलदार को सप्ताह में 3 दिन अस्थाई तौर पर पुरानी तहसील भवन में बैठने को कहा है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुंभज, पूर्व अध्यक्ष चौबसिंह सूपा, नरेंद्र गुठाकर, सचिव तरुण शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र भूषण शर्मा, कपिल उपाध्याय, राजवीर गुर्जर, सुखदेव पाराशर, भारत भूषण शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, बंटू धाकड़, भूपेंद्रनाथ शर्मा, हाकिम सिंह, नंदकिशोर, राजेश चौधरी, रुपेंद्र सिंह सिनसिनवार आदि कई वकील मौजूद रहे।
P. D. Sharma