स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, बाटोदा प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान सरकार द्वारा संचालित समस्त स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में सत्र 2025 -26 के लिए मार्च माह में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी कार्य किया जाना है। स्थानीय मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य जत्ती राम मीणा ने बताया कि इस सत्र में कक्षा-1 में शत प्रतिशत नवीन प्रवेश होंगे एवं कक्षा-2 से 5 में अध्यनरत विद्यार्थियों के अतिरिक्त शेष रिक्त सीटों पर निर्धारित प्राथमिकताओं के अनुसार प्रवेश दिया जावेगा। इसी तरह कक्षा 6 से 8 एवं 9 में भी रिक्त सीटों के विरुद्ध राजस्थान सरकार द्वारा जारी संदर्भित प्रवेश नीति के अनुसार प्रवेश होंगे। कक्षा 9 में प्रवेश, आयोजित की जाने वाली परीक्षा के माध्यम से जिला स्तर पर गठित समिति करेगी । कक्षा 1 से 5 व कक्षा 6 से 8 के लिए नवीन प्रवेश हेतु आवेदन पत्र और कक्षा 9 के लिए प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र दिनांक 08.03.2025 से भरे जाएंगे। बामनवास ब्लॉक का एकमात्र अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई विद्यालय बाटोदा में स्थित है, जिसमें प्रवेश चाहने वाले छात्र-छात्रा एवं अभिभावक प्रवेश प्रक्रिया संबंधी कार्य समय से पूर्ण करने वाले विद्यार्थियो का ही प्रथम चरण में प्रवेश हो सकेगा। मॉडल विद्यालय में नया सत्र का शिक्षण कार्य 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो जाएगा। इसलिए जो छात्र-छात्राएं समय पर प्रवेश लेने वाले शिक्षण कार्य का शुरू से लाभ ले पाएंगे ।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।