सवाई माधोपुर 7 मार्च। श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 7 मार्च को फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने भजनों का आनंद लिया। भजन कीर्तनों के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी मंत्री नाथूलाल शर्मा जगदीश गर्ग हेमेंद्र शर्मा महावीर प्रसाद मित्तल ओमप्रकाश मित्तल श्रीवल्लभ गौतम विनोद गर्ग निरंजन सिंगल बनवारी लाल नामा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।