डीग 8 मार्च| राजस्थान के निजी विद्यालयों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार जिला डीग के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी देवीसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में लिखा है कि पिछले 2 से 3 वर्ष का आरटीई का भुगतान अभी तक सरकार ने निजी विद्यालयों को नहीं किया है ।जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ।जिसे जल्द से जल्द करवाने का आग्रह किया।तथा इसके अतिरिक्त यूनिट कॉस्ट जिसके आधार पर भुगतान होता है उसका भी गलत आकलन हुआ है।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा परिवार जिला डीग के जिला प्रभारी शिवम् उपाध्याय, डीग ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मोती लाल शर्मा, संजू पचेरा, विवेक दुबे, मयंक शर्मा, ब्लॉक प्रभारी मोहन श्याम सैनी, कोषाध्यक्ष बांके बिहारी, बबलू सैनी, गौरव शर्मा, ऋषि शर्मा, ब्रजेश कौशिक मौजूद थे।