नदबई में एडीजे कोर्ट की बजट घोषणा होने पर बार-एसोसिएशन सदस्यों ने विधायक का किया अभिनंदन


बार-एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में विधायक ने की अधिवक्ता चैम्बर के लिए तीस लाख बजट की घोषणा

नदबई।मुख्यमंत्री बजट घोषणा में नदबई मुख्यालय पर एडीजे कोर्ट की घोषणा होने पर सोमवार को नदबई-डहरामोड मार्ग पर कृषि मंडी के समीप निजी मैरिज होम में बार-एसोसिएशन की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में विधायक जगत सिंह का अभिनंदन किया गया। बाद में विधायक जगत सिंह ने बैलारा में नवनिर्मित कोर्ट परिसर में करीब ३० लाख रुपए की लागत से अधिवक्ता चैम्बर निर्माण कराने का आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं का भी प्राथमिकता से समाधान करने को कहा।
इससे पहले बार-एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह डागुर के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्यों ने विधायक जगत सिंह सहित उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधी दिलीप सिनसिनवार, हिम्मत सिंह, हनूत सिंह व सरपंच संघ अध्यक्ष सुजान सिंह का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में विधायक ने नदबई मुख्यालय पर एडीजे कोर्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कराने को कहा। वही, अधिवक्ता चैम्बर निर्माण को लेकर तीस लाख की घोषणा करते हुए अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह में विधायक ने होली पर्व को आपसी सौहार्द व भाईचारा का प्रतीक बताते हुए रंग-गुलाल व फूलो से होली खेलते हुए, आपसी सद्भाव रखने व शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पूर्व बार-एसोसिएशन अध्यक्ष गजराज सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रथ्वीराज कबई, दिलीप डागुर, अमरचंद मीणा, जगदीश सिनसिनवार आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष लखन भातरा ने किया।

यह भी पढ़ें :  छात्राएं अपनी बुद्धि व शारीरिक शक्ति के उपयोग से अपना बचाव कर सकती हैं: श्रीमती अदिति चोधरी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now