महेश मित्र मंडल ने मनाया होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित


वरिष्ठजनो, प्रतिभावान छात्र छात्राओ का किया सम्मान, मनाया फागोत्सव

भीलवाडा। महेश मित्र मंडल शास्त्रीनगर द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शास्त्रीनगर माहेश्वरी भवन मे आयोजित किया गया। अध्यक्ष सुशील मरोटिया ने बताया कि अतिथि के रूप में लादुराम बांगड, श्रीगोपाल राठी, केजी तोषनीवाल, पूर्वसभापति रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती उपस्थित रहे। स्नेह मिलन के दौरान वरिष्ठजनो, प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान किया गया। साथ ही होली के भजनो पर जमकर नृत्य करते हुए फागोत्सव मनाया। मंत्री अशोक चेचाणी ने बताया की 23 वरिष्ट जनो का सम्मान शॅाल व पगडी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट कर के किया गया। अंत मे मंडल परिवारो स्नेह भोज का आयोजन हुआ। आयोजन मे संरक्षक कंवरलाल पोरवाल, हरिनारायण मोदानी, बीबी गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश बंग, राजेन्द्र समदानी, दिनेश पटवारी, दीपक समदानी, मनोज मण्डोवरा, शीतल सोडानी शिव नुवाल, सुनील लढ़ा, सुरेश पोरवाल, मनोज जागेटिया सहित कई सदस्यो का सहयोग रहा।


यह भी पढ़ें :  सीआईएसएफ में नौकरी का झांसा देकर एक लाख की ठगी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now