भीलवाड़ा की ज्योतिषाचार्य रानी किरण को मिलेगा श्ज्योतिष गौरव सम्मान


भीलवाड़ा|भीलवाड़ा जिले की प्रसिद्ध महिला ज्योतिषाचार्य रानी किरण को उनके ज्योतिष एवं टैरो कार्ड में किए गए विशेष अनुसंधान के लिए श्ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित सम्मान शिव शक्ति ज्योतिष संस्थान, जयपुर द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

यह सम्मान समारोह 23 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से कई ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्षा लक्ष्मी राय द्वारा ज्योतिषाचार्य रानी किरण को यह सम्मान भेंट किया जाएगा।

इस सम्मान के लिए चयनित होने पर रानी किरण ने संस्थान का आभार जताया और कहा कि यह उपलब्धि उनके शोध और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने ज्योतिष और टैरो कार्ड के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के अपने संकल्प को दोहराया।

यह सम्मान न केवल रानी किरण के लिए, बल्कि भीलवाड़ा जिले के लिए भी गौरव की बात है। उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष का माहौल है।


यह भी पढ़ें :  जिले के समस्त उपखण्डों में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now