गुमशुदा बालक को चाइल्ड लाइन ने दिलाया आश्रय
सवाई माधोपुर 29 जून। जिला मुख्यालय पर एक व्यक्ति को लावारिस हालत में घुमते मिलने पर उसके द्वारा चाइल्ड लाईन को सूचना दी गई। जिस पर चाइल्ड लाईन ने बालक को आश्रय दिलाया।
जानकारी के अनुसार कॉलर द्वारा सुबह 10 बजे चाइल्डलाइन को सूचना मिली कि एक बालक गुमशुदा अवस्था में ज्योति नर्सिंग होम के पास बजरिया में घूम रहा है। सूचना पर चाइल्ड लाइन टीम कॉर्डिनेटर मुकेश वर्मा व टीम सदस्य दिलखुश वर्मा ने बालक को अपने संरक्षण में लिया। चाइल्ड लाइन कार्यालय पर बालक की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान बालक ने बताया कि वह घरवालों की डांट से करतारपुर पंजाब से ट्रेन द्वारा नई दिल्ली आया फिर नई दिल्ली से सवाई माधोपुर पहुंच गया सवाई माधोपुर पहुंचकर बाहर निकलकर घूमने फिरने लगा। एक व्यक्ति द्वारा बालक की सूचना चाइल्ड लाइन को दी बालक के घर वालो की तलाश जारी है। बालक बाल कल्याण समिति के आदेश से बालक को मर्सी आश्रय गृह में अस्थाई प्रवेश दिया गया है।