अग्नि पीड़ित परिवार को सौंपी सहायता राशि


सवाई माधोपुर|बरनाला तहसील मुख्यालय समीपवर्ती ग्राम सुंदरी में विगत दिनों हुई अग्निकांड घटना के पीड़ित परिवार को सहायता राशि सौपकर युवाओं ने एक मिशाल पेश की। मिशन सदस्य हुकुम सिंह ने बताया कि गत दिनों स्थानीय निवासी रामसिया मीना के छप्परपोश में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी में कपड़े, बिस्तर, पलग, गेंहू, सरसों, जानवरों का चारा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिससे परिवार पर लालन पालन का संकट आ गया। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया ग्रुप चलाकर सहायता राशि इक्ट्ठी की गई। जिसमें कुल एक लाख अठाईस हजार रुपए एकत्रित किए गए। बुधवार को संपूर्ण राशि पीड़ित परिवार को सौप दी गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने संपूर्ण युवा टीम के आभार व्यक्त किया। वहीं युवाओं द्वारा किए गए नेक कार्य की चारों ओर सराहना की जा रही हैं।


यह भी पढ़ें :  राधे-राधे भजन मंडली सदस्यो द्वारा मनमोहक भजनों व नृत्य की प्रस्तुतियों द्वारा मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now