आर्यिका संघ ने किया मंगल प्रवेश


आर्यिका संघ ने किया मंगल प्रवेश

सवाई माधोपुर 29 जून। राष्ट्र संत गणाचार्य विरागसागरजी की शिष्या आर्यिका विकक्षाश्री माताजी ससंघ ने कोटा से पद विहार कर विभिन्न मार्गों से होते हुए आवासन मंडल स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार की सुबह भव्य अगुवानी एवं जयकारों के बीच मंगल प्रवेश किया।
प्रवीन जैन ने बताया कि समाज के प्रबुद्धजन आर्यिका संघ को नगर की सीमा पर लेने पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह समाज के लोगों ने अपने घरों के सामने आर्यिका संघ के चरण प्रक्षालन किए व आरती उतारी गई। आर्यिका ज्ञाताश्री, ज्ञायकश्री व ज्ञाप्तज्ञश्री माताजी को श्याम वाटिका चैराहे से मंदिर तक गाजे बाजे से शोभायात्रा के साथ लाया गया। मंदिर पहुंचने पर प्रवेश द्वार पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर आवासन मंडल प्रबंध समिति अध्यक्ष तारा चंद पाटनी व मंत्री विनोद पल्लीवाल के संयोजन में समाज के गणमान्य महिला पुरुषों ने आर्यिका माताजी के पद प्रक्षालन किये और मंगल आरती उतार कर भव्य अगुवानी की।
आर्यिका संघ के सम्मान में सौभाग्यवती महिलाओं ने मंगल स्वरूप कलश धारण किए एवं मंदिर के प्रवेश द्वार पर रंगोली सजाई गई। आर्यिका संघ ने जिनेंद्र प्रतिमाओं के दर्शन किए।
वहीं इस मौके पर आर्यिका विकक्षाश्री माताजी ने धर्म का मर्म समझाते हुए कहा कि श्रावकों के पुण्योदय से ही संतो का नगर आगमन होता हैं। जहां संत पहुंचते हैं वहां बसंत आ जाती है और जहां संतों के चरण पड़ते हैं वहां आचरण आ जाता है। धर्मोपदेश उपरांत धर्म परायण महिला पुरुषों की भक्ति की प्रशंसा करते हुए सभी को मंगल आशीर्वाद दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now