डीग |आज दिनांक 24-3-25 को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आवाहन पर पशु धन निरीक्षक एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों के निलंबन के विरोध में उपरांह 4:30 बजे विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ के संरक्षक लक्ष्मी नारायण कॉनरेरे के नेतृव में ज्ञापन सौंपा गया कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला संयोजक सुशील प्रधान ने कहा कि व्हसटअप से कॉल से उपस्थिति लेने के नाम पर अधिकारियों की शह से पशुपालन प्रशासन ने राज्य के लगभग 30 पशुधन निरीक्षक व पशुधन प्रसार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है निलंबन वापस भी लेने की स्थिति में 25 मार्च से महासंघ से जुड़े तमाम कर्मचारी काली पट्टी बांध कर कार्यालयों में उपस्थित रहते हुए विरोध दर्ज करायेंगे!महासंघ के सहसंयोजक मुन्नालाल प्रजापति ने कहा की पशुधन निरीक्षकों व पशुधन प्रसार अधिकारियों के निलंबन वापस नहीं लेने की स्थिति में कर्मचारी 26 मार्च से कर्मचारी फार्मर रजिस्ट्री कैंपो में उपस्थित रहते हुए ऑनलाइन कार्यों कर बहिष्कार जारी रखेंगे
महासंघ के संरक्षक लक्ष्मी नारायण ने बताया कि पशुपालन विभाग में कार्यरत पशु धन निरीक्षक व पशुधन प्रसार अधिकारी ,अधिकारियों के ख़ौफ़ में नौकरी कर रहे हैं हैं
पशु चिकित्सा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि व्हास्टअप कॉलिंग पर उपस्थिति लेने के नाम पर निलंबित किए कर्मचारियों को बहाल करने की मांग को लेकर पशु पालन विभाग के कर्मचारी फरवरी माह से ही विरोध जता रहे हैं पशुपालन विभाग ने तानाशाही दिखाते हुए पशु चिकित्सा कर्मचारी महासंघ के कई पदाधिकारियों को भी निलंबित कर दिया है बेकसूर कर्मचारियों की बहाली तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा!इस प्रदर्शन मेंजिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज और अखिलेश कुमार प्रजापति,घनश्याम,कुसुम,मंजू कुमारी,लक्ष्मी,आरती,लाखन सिंह,प्रेम सिंह,मनीष,रवींद्र,जितेंद्र,कुबेर,नरेंद्र सिनसिनी,घनश्याम अऊ ,राजेश कुमार,रणवीर,जवाहर सिंह,वीरी सिंह,सोनवीर,रिंकीकुमार,सर्वेश सिंह,मनोज कुमार ,थान सिंह,आदि डीग जिले के पशुधन निरीक्षक व पशुधन प्रसार अधिकारियों ने भाग लिया ।