नगला बंजारा को हन्तरा में रखने की मांग, ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन


ग्रामीणों का आरोप- अरोंदा में शामिल होने से ग्रामीणों को होगी असुविधा

नदबई क्षेत्र में नवीन ग्राम पंचायत गठन को लेकर परिसीमन दौरान गांव नगला बंजारा  को अरोंदा (नवीन ग्राम पंचायत) में शामिल करने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने लखनपुर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। वही, नगला बंजारा को ग्राम पंचायत हन्तरा से जोडने की मांग की। बाद में नायब तहसीलदार दीपा यादव ने उच्चाधिकारियों  को अवगत कराते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इससे पहले ग्रामीणों ने नगला बंजारा को करीब चार किलोमीटर दूर स्थित अरोंदा ग्राम पंचायत में शामिल से लोगों को असुविधा होने का आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। वही, अरोंदा ग्राम पंचायत से जोडने पर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। बाद में नायब तहसीलदार दीपा यादव ने विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या समाधान करने को कहा। गौरतलब है कि, गांव नगला बंजारा के ग्रामीणों ने करीब दो माह पहले भी अरोंदा ग्राम पंचायत के स्थान पर हन्तरा ग्राम पंचायत में शामिल होने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया।


यह भी पढ़ें :  शोभायात्रा और दीपदान से होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now