सौगात-ए-मोदी’: ईद पर एक लाख 786 जरूरतमंदों को मोदी किट वितरित की गई 


जयपुर।पंकज शर्मा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व भाजपा नेता ने शनिवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र हवामहल रोड़ जौहरी बाजार मंडल में ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चन्द्र मनोहर बटवाडा और भाजपा नेता अब्दुल सलाम ने 251 जरूरतमंदों को किट वितरित की।

हमीद मेवाती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ईद के मौके पर 1 लाख 786 जरूरतमंदों तक ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पहुंचाई जा रही है। इसके लिए मोर्चा के 1 हजार पदाधिकारी, 1 हजार मस्जिदों से संपर्क कर जरूरतमंदों की पहचान करें रहे हैं। हर पदाधिकारी एक मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से 100 जरूरतमंदों को चिन्हित करेगा।

Vishwkarma Electric

किट में खाद्य सामग्री, सेवई, खजूर, मेवे, चीनी शामिल रहेगा। मेवाती ने कहा कि यह अभियान गरीब और जरूरतमंद अल्पसंख्यकों की मदद के साथ समाज के सभी वर्गों तक पहुंच बनाने का प्रयास है। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं भाजपा नेता अब्दुल सलाम गंगापुर सिटी वाले, मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम. सादिक खान, उपाध्यक्ष जंग बहादुर
पठान, आईटी संयोजक इरशाद हसनपुरा, कार्यसमिति सदस्य जफर मिर्जा, मौलाना रईस कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now