शाहपुरा तहसील के रहड गांव में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत; पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गला घोंटकर हत्या करने का लगाया आरोप
शाहपुरा पुलिस कर रही मामले की जांच
राजस्थान के नवसृजित शाहपुरा जिले के रहड़ गांव में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के पीहर पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। मृतका के भाई मकबूल मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि गुरुवार शाम को उसकी बहन शहनाज बानू की मौत की खबर शाहपुरा पुलिस के द्वारा उसे मिली तो वह उदयपुर से उसकी बहिन के गांव रहड़ पहुंचा और वहां जाकर देखा तो उसकी बहन शहनाज बानू के गले पर निशान दिखाई दिए जिससे उसकी हत्या करने का शक हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को जिला चिकित्सालय शाहपुरा की मोर्चरी में आज सुबह पहुंचाया। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतका के भाई मकबूल मोहम्मद मंसूरी ने मृतका के पति मोहम्मद अली, उसके बड़े बेटे रुस्तम अली व उसकी सास सायरी बानू पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है और इसकी रिपोर्ट भी शाहपुरा पुलिस को दी है।
25 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, आए दिन होते थे झगड़े
विवाहिता की शादी 25 वर्ष पूर्व हुई थी तथा इसके कुल दो बेटे और एक बेटी है। मृतका के भाई मकबूल मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि उसकी बहन के साथ ससुराल वाले आए दिन लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। मृतका के शव का अंतिम संस्कार भी आज इसके पीहर कनेछनकलां गांव में परिजनों द्वारा कर दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
सीआई राजकुमार नायक ने बताया कि मृतका के भाई मकबूल मोहम्मद मंसूरी को यह सूचना मिली कि उसकी बहन शहनाज बानू की मौत सांप के काटने से हुई है लेकिन मकबूल मोहम्मद ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी बहिन के गले पर निशान होने से उसकी मौत गला घोंटकर की गई है। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर उसके पति, पुत्र व सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।