माहेश्वरी महिला संगठन काशीपूरी व लॉयन्स क्लब रूबी ने मनाया गणगौर महोत्सव


भीलवाडा।काशीपूरी वक़ील कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन एवं लॉयन्स क्लब रूबी के द्वारा गणगौर महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संगठन अध्यक्ष शीला जागेटिया व क्लब अध्यक्ष मधु काबरा ने बताया की सभी महिलाएँ रंग बिरंगे पारंपरिक परिधान में सज धजकर आयी सभी ने सेवरा लिया और गणगौर के गीतों पर घूमर नृत्य किया। ईसर गणगौर की पूजा की गई और साथ ही गणगौर और ईसर बनकर आए और गीतों पर नृत्य करने वाली सभी महिलाओं को प्राइज दिए गए। कार्यक्रम में संगठन सचिव चंद्रकांता बाहेती, सुधा जैन, मनोरमा कोठारी, संध्या, पुष्पा ईनानी, शशि मूंदड़ा, सीमा सोनी, दिव्या सोनी, रेणु सोमानी, ज्योति बांगड़, सुनीता सोमानी, मंज़ू सोनी, सरिता बाहेती, आशा बाहेती, अंजना, विजया, रजनी जैन आदि सदस्याएं उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  ट्रांसपोर्टर्स एवं वाहन चालकों के साथ बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now