ईको सेन्सटिव जोन की 500 मीटर क्षेत्र में प्रतिबंधित प्रावधानों की करायें पूर्ण पालना – जिला कलक्टर
भरतपुर, 30 जून। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की पारिस्थितिकी संवेदी जोन की संरक्षण एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए निर्धारित 500 मीटर के पारिस्थितिकी संवेदी जोन में दिये गये प्रावधानों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने संवेदी जोन एवं आस-पास के नजदीकी क्षेत्रों में बिना सक्षम स्वीकृति के चल रहे निर्माणकार्यों पर सम्बन्धित एजेन्सियां प्रभावी कार्यवाही कर रोक लगायें। उन्होंने कहा कि संवेदी क्षेत्र में अण्डरग्राउण्ड कार्यों को स्वीकृति प्रदान करें तथा विकास कार्य हेतु संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार कर भिजवाये जाने पर समिति द्वारा विचार कर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से संचालित गतिविधियों पर निगरानी के लिए उपखण्ड अधिकारी भरतपुर एवं वन विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर कार्यवाही करें। उन्होंने नगर विकास न्यास के सचिव को निर्देश दिये कि ईको सेन्सटिव जोन की निर्धारित 500 मीटर की सीमा को छोडकर सेक्टर 13 का ले-आउट प्लान तैयार करें।
बैठक में उपवन संरक्षक वन्य जीव मानस सिंह, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ओपी किराड, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बीएल मीना, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, विकास अधिकारी सेवर देवेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।