सत्ता ,पद, धन ,व बल का उपयोग उपकार के लिए करने से महान बन जाते हैं – मनु किशोरी शास्त्री
बयाना 30 जनू। बयाना उपखंड के गांव सिंघाड़ा के चमत्कारी हनुमान मंदिर में सात दिनों से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा समारोह में अंतिम दिन श्रद्धालु श्रोताओं व महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। कथा समारोह के अंत में शुक्रवार को अखंड भंडारे व प्रसादी वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया। समारोह में कथा प्रवचन करते हुए कथा व्यास मनु किशोरी शास्त्री ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि जो लोग अपने पद सत्ता धन व बल का उपयोग समाज एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण व परोपकार के लिए करते हैं वह लोग महान बन जाते हैं और जो लोग इनका उपयोग बदले की भावना या केवल अपने हितों के लिए करते हैं वह बदनाम होकर सभी की नजरों में गिर जाते हैं। उन्होंने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा प्रवचनों का नियमित 7 दिन श्रवण करने से श्रोता के दुख व संताप नष्ट होकर उसे सुखों की प्राप्ति होती है। कथा समारोह में संगीतमय भजनों की धुनों पर महिलाओं व बालिकाओं ने भी जमकर नृत्य किया।