श्रीराम नाम मय हुआ सवाई माधोपुर


भव्य शोभायात्रा का हुआ कई जगह हुआ भव्य स्वागत

सवाई माधोपुर 6 अप्रैल। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर सनातन धर्म प्रेमी और सर्व हिन्दू समाज, सवाई माधोपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर श्रीराम शोभायात्रा प्रातः 11.15 बजे श्रीराम जानकी मंदिर रेलवे स्टेशन से निकाली गई।
मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के शुभारंभ में श्रीराम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर भगवान श्रीराम का विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ 11 विद्वानों के द्वारा पंडित रामावतार के सानिध्य में अभिषेक और पूजा अर्चना की गई। जिसके अंतर्गत प्रभु के जन्म पर दूध और पंचामृत से स्नान करवा सामूहिक आरती की गई।
संयोजक मोहन लाल ने बताया कि महंत स्वामी बालकानंद गिरी महाराज पादरी तोपखाना और महंत रामदास महाराज के पावन सानिध्य में शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, राजेश गोयल चक्की वाले, संयोजक मोहन लाल, अध्यक्ष भरत लाल मथुरिया ने भी पूजा अर्चना की।
शोभायात्रा का बजरिया में पग पग पर रंगोली बनाकर व्यापारी मंडल द्वारा शीतल पेय, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और स्वागत द्वार बनाकर नगर परिषद क्षेत्र के वासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
शोभायात्रा रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर सिटी मॉल, टोंक बस स्टैंड, मेन बाजार, शर्मा होटल, ट्रक यूनियन, अंबेडकर सर्किल, गौतम आश्रम, टोंक रोड, अग्रसेन सदन, गणेश होटल चौराहा, हमीर सर्कल, अनाज मंडी रोड, आलनपुर सर्कल, राजकीय अस्पताल होते हुए भैरू दरवाजा, शहर में बाजार होते हुए गणेश पिपली, ठठेरा कुंड, बिजली ऑफिस होते हुए छोटा राज बाग में शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा के सुसज्जित रूप में अधिक संख्या में डीजे ढोल नगाड़े हाथी घोड़े और ऊंट गाड़ी शोभायमान लगे थे थे तो वहीं राम दरबार, भारत माता, शिव शंकर, हनुमान आदि की झांकियां सुसज्जित वाहनों में आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा की अनुशासन समिति के प्रभारी जितेंद्र सिंधी के नेतृत्व में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा को पूर्ण अनुशासित ओर सभ्य रूप से व्यवस्थित रखा गया और वाहनों को व्यवस्थित रखने का आग्रह किया जा रहा था। शोभायात्रा के लिए पूर्व संध्या पर बाजार में भगवा चुनरी और पताकाएं आदि से बजरिया को सुसज्जित किया गया और स्वागत द्वार बनाए गए जिससे शोभायात्रा के दौरान बाजार बड़ा ही आकर्षक और शोभायमान प्रतीत हो रहा था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now