तहसील बरनाला के लोगों की मांग, गंगापुर जिले में जुड़े क्षेत्र, विधायक से की मुलाकात
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना को 28सा गांवों के पंच पटेलों ने तहसील बरनाला को गंगापुर जिले मे शामिल करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण एवं गांवों के प्रबुद्धजन, युवाओं ने विधायक रामकेश मीना को ज्ञापन दिया। कहा कि बाटोदा, बरनाला, बामनवास क्षेत्र के लोगों को गंगापुर सिटी में आना-जाना, व्यापार, किसान सम्बन्धित कार्य के लिए आते हैं। गंगापुर सिटी में कई वर्षों से हमारे यहां के लोग निवास भी कर रहे हैं। बरनाला से गंगापुर सिटी की दूरी मात्र 10 से 5 किमी है जबकि जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर की दूरी बहुत अधिक है। हम सब विधायक रामकेश मीना के माध्यम से मुख्यमंत्री जी तक अपनी जनभावना पहुंचाना चाहते हैं कि हमें गंगापुर सिटी जिले में शामिल करावें। जिस पर विधायक रामकेश मीना ने कहा कि जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से जी मिलकर तहसील बरनाला को गंगापुर सिटी में जोड़ने का आग्रह करेंगे। इस पर बरनाला तहसील के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया एवं आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने गांव रेण्डायल तुर्क मंे जाटव समाज के दो थानेदारों गोपीचन्द जाटव व रामरूप जाटव के सेवानिवृत्ति समारोह में विधायक मीना ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों रिटायर्ड थानेदारों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुकेशकुमार शर्मा देहात ने कांग्रेस पार्टी के निशान का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। देहात ने कहा कि राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पार्टी पर आपने जो विश्वास प्रकट किया है, पार्टी आपका मान सम्मान रखेगी। साथ ही विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुुए कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है जो हमारे दोनों होनहार राजकीय पुलिस सेवा में योगदान देकर सशकुल अपने घर आये हैं, इनके उपर पुलिस सेवा मंे किसी भी प्रकार का कोई दाग नही है, इन्होंने राजकीय पुलिस सेवा तन-मन व समर्पण भाव से की है। मैं आगे इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही आज इन्होंने हमारे कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है, हम सब इनका दिल से पार्टी में इनका स्वागत करते हैं।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देहात छोटेलाल व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता विजय ठाकुरिया, सामाजिक कार्यकर्ता गूजरमल मीना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाशचन्द रिटा. आईबी, वरिष्ठ कांग्रेसी गोविन्द प्रजापत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवानसिंह गुर्जर, डॉ. प्रधुम्नसिंह गुर्जर, हरेतीलाल गुर्जर, मंगतीलाल जाटव एवं जाटव समाज के सैंकड़ो प्रबुद्धजन उपस्थित थे।