रामपुरिया में 1.85 करोड़ के पीएचसी का उद्घाटन, अंटाली व मोटरास में 7.90 करोड़ के सीएचसी का शिलान्यास
स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य-मीणा
देश में स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान प्रथम राज्य है। राज्य सरकार के बेहतरीन चिकित्सकीय प्रबंधन के कारण आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क जांच योजना, निःशुल्क दवाई योजना जैसी योजनाओं से आमजन को महंगे इलाज से मुक्ति मिली है।
यह बात चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामपुरिया नारेली के लोकार्पण कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कही। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा तथा राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को पंचायत समिति, करेड़ा की ग्राम पंचायत रामपुरिया नारेली में 1.85 करोड़ की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इसके बाद अंटाली में 5.65 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 2.25 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोटरास के भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम से राज्य कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हुआ हैं।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था के बल पर राज्य सरकार ने कोविड जैसी बीमारी को अच्छे से संभाला है, जिसकी विश्वभर में प्रशंसा हुई। राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण आदि क्षेत्र में बेहतरीन विकास कार्य करवाए गए है। जाट ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री की मंशानुरूप महंगाई राहत शिविर लगाए गए। आमजन को न्यूनतम 1000 रुपए की पेंशन, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली आदि से आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही महिलाओं का रोडवेज किराया आधा कर दिया गया है।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने ग्रामीणों से जुलाई माह में प्रारंभ हो रहे ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही। मोदी ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में जिले के लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस दौरान कार्यक्रम में करेड़ा उपखंड अधिकारी नारायण लाल जीनगर, प्रधान पंचायत समिति करेड़ा राजेन्द्र सरगरा, रामपुरिया-नारेली सरपंच लादू लाल गुर्जर, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान, मौजूद रहे।