बाजारों में छाई रौनक व्यापारियों के खिले चेहरे,
कुम्हार वाड़ा, सिंधी कॉलोनी स्थित निजी होटलों में पार्किंग सुविधा नहीं होने से
होटल वाले कही पर भी करवा रहे गाड़ी पार्क,
नाथद्वारा |वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज शनिवार व रविवार के साथ ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चलते नगर में ठाकुर जी के दर्शन लाभ के लिए वेष्णवो का जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसके चलते बाजारों में रौनक लौट आई है साथ ही नगर में आवास व्यवस्था को लेकर मंदिर मंडल अधीनस्थ सभी कॉटेज धीरज धाम सहित धर्म शाला हाउस फुल हो गई है जिसके चलते आए लोगो को निजी होटल कॉटेज गेस्ट हाउस में मन माना किराया देना पढ़ रहा है, साथ ही नगर में कुम्हार वाड़ा, सिंधी कॉलोनी, हाई स्कूल, मंदिर मार्ग, प्रीतम पोली, मोहन गड़, बस स्टेंड के आस पास स्थित लोगो ने अपने आवास को होटल गेस्ट हाउस में तब्दील कर दिया गया है जिनमे लोगो को रूम उपलब्ध करवाकर मनमाना किराया वसूल रहे हैं, साथ ही वेष्णवो की गाड़ियों को इधर उधर पार्किंग करवा कर नगर के प्रमुख बाजारों स ड को पर ट्राफिक जाम जैसी स्थिति बन जाती है, जबकि इस स्थित की जानकारी संबधित विभाग के अधिकारियों को मालूम होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, जागरूक लोगो द्वारा ट्राफिक जाम जैसी स्थिति के बारे में अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों,नेताओ को अवगत करवाने पर बताया जाता है कि जांच करवाई जा रही है, जबकि स्थानीय लोगों ने बड़े आक्रोश के साथ बताया है कि नगर में कई होटल गेस्ट हाउस अवैध रूप से संचालित है साथ ही कई होटलों में नियमानुसार पार्किग सुविधा होना अनिवार्य है परंतु गाड़ी पार्किग तो ठीक साइकल पार्किग की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है, फिर भी होटल धड़ले से संचालित है और प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है, नगर के प्रमुख बाजारों की सडको पर हाथ लारियों पर फुटकर धंधा करने वाले, फल फूट, चाय नाश्ता, सहित मनिहारी, कपड़े, बेचने वाले जहा जगह मिलती है वही पर खड़े होने से कई बार ट्राफिक जाम जैसी स्थिति बन जाती है जिसको ट्राफिक पुलिस प्रशासन द्वारा खुलवाया जाता रहा है, साथ ही नगर में चाय नाश्ता, भोजनशाला रेस्टोरेंट में कोई भी वाजिब दाम की नीति निर्धारण नही होने से दुकानदार मनमाना दाम वसूल रहे हैं जिसका खामिजयाना आम आदमी को आर्थिक रूप से चुकाकर उठाना पड़ रहा है, जबकि संबधित विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है। विकास के नाम पर नगर की सभी गली, मोहल्ले, बाजारों, की सडको पर खड़े पडे हुवे है, जिनमे टूटी नालियों से निकलने वाला पानी जमा होने से आए दिन दुर्घटना हो रही है जिनमे कई लोग अपने अंग भंग करवा चुके हैं, परंतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा नगर में विकाश की गंगा बहाई जारही है के वादे किए जा रहे हैं जबकि धरातल पर नाथद्वारा नगर का भगवान ही मालिक है।