सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायलय परिसर के एडीआर सेन्टर व तालुकाओं में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में मंगलवार को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में बैंक व वि़द्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला न्याय क्षेत्र में राजीनामा योग्य लंबित बैंक, वित्तिय संस्थान एवं विद्युत विभाग के प्रकरण, राजस्थान लिटिगेशन पॉलिसी 2018 के तहत एवं अन्य प्री लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों के संबंध में पक्षकारान के मध्य आपसी समझाईश के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण के प्रयास तथा विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को प्रदान किए गए लाभों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में एस बी आई, एचडीएफसी, पी एन बी, बैंक ऑफ बडौदा, यूनियन बैंक, बी आर के जी बी, केनरा बैंक, एक्सीस बैंक, आईडीबीआई बैंक, एयू बैंक व जेविविएनएल के प्रतिनिधी शामिल थे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।