गंगापुर सिटी, 26 अप्रैल|पंकज शर्मा|अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में अग्रवाल विधवा सहायतार्थ लकी ड्रा कूपन आज रविवार को अग्रवाल भवन ट्रस्ट , स्टेशन रोड में शाम 5:00 बजे समारोहपूर्वक खोले जाएंगे। समितिके प्रचार प्रसार मंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि लकी ड्रा कूपन प्रति माह दी जाने वाली विधवा पेंशन के लिए समाज द्वारा वार्षिक राशि के अनुरूप कूपन की व्यवस्था कर इस मुहीम में भामाशाहों को जोड़ने का काम किया एवं लक्ष्य निर्धारित कूपन ड्रॉप खोलने की अवधि 27 अप्रैल निर्धारित की जिसमें आज रविवार को ड्रा खोले जाएंगे समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज ने कहा कि रविवार शाम 5:00 बजे अग्रवाल विधवा सहायतार्थ सभी कूपन धारकों को इसमें आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम के पश्चात सहभोज की व्यवस्था रखी गई है।इस अवसर पर प्रतिमाह विधवा पेंशन लेने वाली अग्रवाल समाज की महिलाओं को 1व 2 मई माह में दी जाने वाली मासिक पेंशन सहायता राशि भी दी जाऐंगी।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।