लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा ने मनाया 32वां स्थापना दिवस, तीनों इकाई के चुनाव हुए सम्पन्न


भीलवाड़ा इकाई से शंभु प्रसाद काबरा, ग्रोथ सेंटर से गिरीश अग्रवाल महिला इकाई से श्रीमती पल्लवी लढा अध्यक्ष बने

भीलवाडा। लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा द्वारा 32वें स्थापना दिवस पर शहर की तीनों इकाई का संयुक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में तीनों इकाई द्वारा अपने पिछले कार्यकाल का वृत रखा गया। भीलवाड़ा इकाई ने राजस्थान उद्यमी सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, पर्यावरण राज्य मंत्री के के विश्नोई की उपस्थिति में भव्य आयोजन का जिक्र किया। साइबर सिक्योरिटी, इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम, रक्तदान, वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी। इकाई अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा ने बताया कि सरकारी विभाग में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का निरंतर प्रयास करते है। ग्रोथ सेंटर इकाई के अध्यक्ष राम प्रकाश काबरा ने सदस्य संख्या में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी, रक्तदान वृक्षारोपण एवं ग्रोथ सेंटर में शीतल जल की व्यवस्था की जानकारी दी। महिला इकाई की पल्लवी लढा ने स्वयं सिद्ध प्रदर्शनी का व्यापक स्तर पर सफल आयोजन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 300 लाभार्थियों, साइबर सिक्योरिटी पर सेमिनार, कॉलेज में उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु सेमिनार, एवं सिलाई, मेहंदी, पार्लर आर्ट क्राफ्ट में लगभग 200 बहनों के लाभान्वित होने की जानकारी दी। कार्यक्रम में भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल द्वारा संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती को देश का सबसे बड़ा, प्रभावी एवं नीति निर्धारक संगठन बताया। सपरिवार कार्यक्रम को भीलवाड़ा के प्रमुख संत हंसराम महाराज द्वारा संबोधित किया गया तथा संतश्री ने कुटुंब प्रबोधन विषय पर परिवार को समय देने एवं भोजन, वेश, मांगलिक कार्यों में भारतीय जीवन पद्धति से मनाने का सुझाव दिया। इस दौरान तीनों इकाई के चुनाव भी सम्पन्न हुए। भीलवाड़ा इकाई से शंभु प्रसाद काबरा अध्यक्ष, कमलेश मुनोत सचिव एवं अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष पुनः चुने गए। ग्रोथ सेंटर से गिरीश अग्रवाल अध्यक्ष, ओमप्रकाश जागेटिया सचिव एवं दिनेश लढा कोषाध्यक्ष चुने गए। महिला इकाई से श्रीमती पल्लवी लढा अध्यक्ष, श्रीमती नीता बंसल सचिव एवं श्रीमती शशि काबरा कोषाध्यक्ष पुनः चुने गए। कार्यक्रम में भीलवाड़ा के प्रथम नागरिक राकेश पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी के राजकुमार मेलाना, संजीव चिरानिया, प्रांत कार्यकारिणी से रविंद्र जाजू, महेश हुरकट, अजय मूंदड़ा, शिवप्रकाश झवर, श्रीमती चंदा मूंदड़ा, श्रीमती विमला मुनोत, वरिष्ठ सदस्य रामकिशोर काबरा आदि उपस्थित रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now