दिनदहाडे महिला की हत्या का मामला, गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा जेल
आरोपियों से दो देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस सहित दो बाइक व कार बरामद
नदबई,3 जुलाई।नदबई कस्बे में रेलवे फाटक के समीप कासगंज कॉलोनी में दिनदहाडे गोली मारकर महिला की हत्या करने के मामलें में पुलिस ने गिरफ्तार दो बदमाशों को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने पुलिस रिमाण्ड़ पर जांच पडताल दौरान गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दो देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस सहित दो बाइक व कार भी बरामद की। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक महिला के देवर बुढ़वारी खुर्द निवासी मनोज कुमार व बेरु का नगला यूपी निवासी शिशुपाल सिंह को न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि मृतक महिला सुधा चौधरी का पति पुष्पेन्द्र सिंह सीआरपीएफ में जवान था। जिसकी करीब एक साल पहले सडक हादसे में मौत हो गई। सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद मिलने वाली सहायता राशी को लेकर मृतक महिला का अपने ससुरालजनों से विवाद चल रहा। इसी के चलते मृतक महिला के देवर मनोज कुमार ने अपने साले माधव सिंह को महिला की हत्या करने को कहा। बाद में माधव सिंह ने एक नाबालिग को पांच लाख की लेकर सुपारी देते हुए कट्टा दिए। बाद में २४ जून को नाबालिग सहित एक अन्य बदमाश ने दिनदहाडे गोली मारकर महिला की हत्या की गई।