विश्व टीकाकरण सप्ताह का किया जा रहा आयोजन
सवाई माधोपुर, 30 अप्रैल। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर जिले में 30 अप्रैल तक विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत मीजल्स-रूबेला उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमीनी ने बताया कि 24 अप्रैल को केन्द्रीय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान 2025-26 का शुभारंभ किया है। इसी के तहत राज्य व जिला स्तर पर विश्व टीकाकरण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल तक संचलित किया जा रहा है।
अभियान के तहत वंचित बच्चों का टीकाकरण कर इसकी प्रविष्टियां यूविन पर दर्ज की जा रही हैं। अभियान में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी को फील्ड में निर्देशित किया गया है कि एमआर 1 और एमआर 2 से टीकाकृत लाभार्थियों की सूचना यूविन पर दर्ज करानी आवश्यक है। इसकी सूचना राज्य स्तर से जारी गूगल शीट पर भी दर्ज किया जाना अनिवार्य है।
परिजन स्वयं भी कर सकते है टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन:- सीएमएचओ ने आमजन से अपील कि है कि अभिभावक अपने बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। इसके लिए अभिभावक स्वयं भी यूविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा अपाइंटमेंट बुक करा सकते हैं। इसकी पहली खुराक 9 से 12 माह और दूसरी खुराक 16 से 24 माह पर दी जाती है।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।