जीवदया सेवा समिति ने की बाबा बालक नाथ से मुलाकात, कार्यों को बताया सराहनीय
शाहपुरा की जीवदया सेवा समिति के 15 वर्ष पूर्ण होने पर संयोजक अत्तु खा कायमखानी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने महाराज बाबा बालक नाथ से मुख्य आश्रम, परसरामपूरा, आगूचा पहुँच कर शिष्टाचार मुलाकात की। आश्रम पहुचने पर महाराज के प्रवक्ता मुकेश कुमार बैरवा ने सभी का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने महाराज बाबा बालक नाथ को पुष्प गुच्छ व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया।
जीवदया सेवा समिति के 15 वर्ष पूर्ण होने पर संयोजक अत्तु खा कायमखानी ने समिति द्वारा किये गये जनहित के कार्यो के बारे में महाराज को अवगत कराया। जिसमें बेजुबान पक्षियों के लिए परिन्डे वितरण , मवेशियों के लिए चारा- पानी, नियमित रूप से प्रतिवर्ष वृक्षारोपण, कुएं बावड़ियों की सफाई के साथ तालाबों में पानी की आवक क्षेत्र की साफ सफाई आदि के बारे में जानकारी दी।
डॉ. इशाक खान ने बताया कि 14 जून को दादा नवाब कायम खा डे के मौके पर समिति की अगुवाई में शाहपुरा जिले के प्रशासनिक अधिकारी, समाजिक ओर रजनीतिक कार्यकर्ता, शहर के गणमान्य नागरिक ओर समाज के युवा और बिजुर्गो ने मिलकर सामूहिक रूप से श्रमदान करके 10 वर्षो से बंद पड़े खारे कुएं ओर मवेशियों के लिए पानी की खेल की सफाई की ।
महाराज बाबा बालक नाथ ने समिति के द्वारा निरन्तर किये जा रहे जनहित के कार्यो की सराहना की ओर आगे भी इसी तरह जनहित के कार्य करते रहे इसके लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही अपनी ओर से समिति को हर संभव मदद देने का आश्वाशन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जीवदया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी, पार्षद डॉ. इशाक खान, पूर्व पार्षद राजाराम पोरवाल, शाहपुरा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहमान खान मौजूद थे। बाबा बालक नाथ को जन्म दिन की शुभकामना भी समिति ने दी।