नैनी सरोवर नगरी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए आतुर हैं, कही कोई बाधा नहीं है


पर्यटक मौज मस्ती के लिए आये-अजय भट्ट

नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने बीते दिनों हुई घटना से उभरते हुए जनता व पर्यटकों को संदेश देते हुए नैनी झील में नौकायन किया।

उनका संदेश देश की जनता को देने का उद्देश्य था ।
घटना से पर्यटन पर कोई फर्क ना पड़े और नैनीताल का शांत माहौल है।
उन्होंने कहा बीते दिनों एक नाबालिक 12 साल की बालिका से उस्मान ठेकेदार द्वारा दुराचार करने का मामला आने के बाद जन आक्रोश के चलते एक दिन नैनीताल बंद किया गया था।
पुलिस प्रशासन ने अपना काम कर लिया है उस दुराचारी को सलाखों के पीछे डाल दिया है। अब सब शांत है।
तमाम सैकड़ों लोगों ने मिलकर रैली निकालकर आयुक्त दीपक रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था।
सांसद अजय भट्ट ने कहा नैनीताल का वातावरण शांत है और देश के पर्यटक नैनीताल और उसके आसपास पहाड़ी क्षेत्रों में सेर सपाटा करने का संदेश देते हुए निवेदन किया और नौकायन कर यह संदेश दिया की नैनीताल पूरी तरीके से शांत है और किसी तरीके की कोई आंदोलन या दिक्कत नहीं है।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कुछ लोगों ने घबराहट के चलते अपनी आने की बुकिंग कैंसिल कर ली है।
ऐसा करने की जरूरत नहीं है अपने कार्यक्रम को यथावत बनाते हुए सैर सपाटा करने नैनीताल आए। उन्होंने लोगों से भी भाईचारा बनाने की अपील की है। जो नैनीताल की पूर्व से एक पहचान रही है। आपको बता दें तराई भबार में जहां तापमान बढ़ने लगा है।
वही सरोवर नगरी का मौसम सर्द और गुनगुना है जो लोगों को अपनी और आकर्षित करता है तो नैनीताल आए और इस मौसम का लुफ्त उठाएं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now