राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियो को आवश्यक निर्देश
सवाई माधोपुर, 4 जुलाई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल-2023 आयोजन के संबंध मे समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, थानाधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ, पीईईओ, यूसीईईओ एवं कलस्टर प्रभारी को विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने ब्लॉकवार पंजीकृत खिलाडियों की ऑनलाईन टीम गठन की समीक्षा करते हुए गंगापुर सिटी के खण्डीप मे गठित टीमो की संख्या मात्र 18 प्रतिशत, सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत चकेरी मे 26 प्रतिशत, छारोदा मे 23, बामनवास की जाहिरा 37, सांचोली में 32, खण्डार की खिदरपुर जादौन में 56, मलारना डूंगर की फलसावंटा 33, भाडोती में 29, भारजानदी में 15 प्रतिशत टीमो का ही गठन होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आज शाम तक शत-प्रतिशत टीम गठित करने के निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार गंगापुर सिटी में 15, सवाई माधोपुर 12, बामनवास 6, खण्डार 11, मलारना डूंगर की 3 ग्राम पंचायतो मे टीमो की गठन की संख्या अनुपातिक रूप से कम होने के कारण आज ही शत प्रतिशत टीम गठन के लिये आदेशित किया गया। ऐसा न करने वालों के विरूद्व आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने शहरी ओलम्पिक में टीम गठन की संख्या न्यून होने पर संबंधित सीबीईओ को प्रभावी मॉनिटरिंग कर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑनलाईन गेम मेनेजमेन्ट की समीक्षा के दौरान सीबीईओ बामनवास द्वारा अपूर्ण जवाब दिये जाने पर पूर्ण तैयारी के साथ ही बैठक मे उपस्थित होने एवं उनकी कार्यशैली में सुधार नही करने की स्थिति मे अनुशासनात्मक कार्यवाही के करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पूर्ण लग्न एवं निष्ठा के साथ राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के आयोजन के लिए खेल मैदानो को 8 जुलाई तक तैयार करने, रेफरी स्कारर एवं पर्यवेक्षको की 6 जुलाई तक नियुक्ति आवश्यक खेल सामग्री 7 जुलाई तक क्रय किये जाने आवश्यकतानुसार टेन्ट माईक अन्य व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर खेलो का आयोजन नियमावली के अनुसार कराये जाने पर जोर दिया। राज्य स्तर द्वारा 5 जुलाई 2023 से पोषाको का वितरण सीबीईओ को किया जा रहा है। पोषाक प्राप्त होते ही पंजीयन के अनुसार खेल पोषाको का वितरण संबंधित पीईईओ/यूसीईईओ को किया जावे। पंचायत ब्लॉक एवं जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। पंचायत स्तर पर बैठको का आयोजन हो चुका होगा यदि किन्ही का कारणो नही हो सका हो तो 5 जुलाई 2023 आवश्यक बैठक आयोजित कर खेलो का सफल संचालन करावे साथ ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन करावे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता नीलम कोठारी, जिला समन्वयक राजीव गांधी ओलम्पिक खेल चन्द्रशेखर शर्मा आदि उपस्थित रहे।